जल संरक्षण हेतु सीआईएसएफ द्वारा विभिन कार्यक्रम आयोजित




Listen to this article

बिंदु दीवान
वर्षा जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए बीएचईएल परिसर स्थित केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की रानीपुर इकाई द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत कमाण्डेन्ट टी.एस. रावत के नेतृत्व में एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। सीआईएसएफ कैम्प से स्वर्ण जयन्ती पार्क तक आयोजित की गई रैली में बड़ी संख्या में भेल स्थित विभिन्न विद्यालयों के बच्चों तथा सीआईएसएफ के अधिकारी एवं जवानों ने भाग लिया। जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए सीआईएसएफ द्वारा समर्पण सेवा समिति, शिवालिक नगर के सहयोग से जल शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शिवालिक नगर स्थित शिव मन्दिर में एक विशाल जन जागरूकता सभा आयोजित की गयी। जिसके मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान थे। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में टी.एस.रावत ने जल शक्ति अभियान को एक जन आन्दोलन बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पानी की बर्बादी रोकनी होगी तभी भविष्य सुरक्षित रह स्कता है। बीएचईएल स्थित प्रदूषण नियंत्रण अनुसंधान संस्थान के अपर महाप्रबंधक अर्जेश शर्मा ने उपस्थित लोगों को वर्षा जल संरक्षण सम्बंधी आसान एवं उपयोगी तरीके बताये। इस अवसर पर समर्पण सेवा समिति के पदाधिकारी, सीआईएसएफ के अधिकारी एवं जवान तथा बड़ी संख्या में शिवालिक नगर वासी उपस्थित थे ।