रिटायर्ड बैंक अधिकारी के लॉकर से लाखों के जेवरात हुए गायब




Listen to this article

न्यूज 127.
एक रिटायर्ड बैंक अधिकारी के लॉकर से लाखों की कीमत के जेवरात चोरी हो गए। पीड़ित ने इस संबंध में लिखित तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने इस संबंध में बैंक मैंनेजर से बात की है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों से पूछताछ के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह मामला थाना पल्लवपुरम क्षेत्र की स्टेट बैंक आफ इंडिया की पल्हैड़ा शाखा का है। यहां पल्लवपुरम निवासी सलीमुद्दीन खान (73) का लॉकर है। जिसमें उनके परिवार के लाखों रुपए कीमत के जेवरात और अन्य कीमती सामान रखा हुआ था।

सलीमुद्दीन का कहना है कि मंगलवार दोपहर को वह अपने बैंक के लॉकर से सामान लेने गए तो उनका लॉकर खुला हुआ था। उसमें रखे कीमती जेवर और अन्य सामान गायब था। उन्होंने बताया कि आखों में तकलीफ होने की वजह से वह ठीक से देख नहीं पाते इसलिए वह अपनी बेटी को साथ लेकर आए थे।

बैंक ब्रांच मैनेजर रश्मि से उन्होंने इस संबंध में शिकायत की तो बैंक मैनेजर ने उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी और एक लिखित शिकायत थाना पल्लवपुरम में दी। पुलिस टीम ने सलीमुद्दीन और उनको बेटी से घटना की पूरी जानकारी ली। बैंक मैनेजर और लॉकर रूम इंचार्ज को साथ लेकर लॉकर रूम का मुआयना किया।

पुलिस टीम ने घटना की पूरी जानकारी सीओ को दी। सीओ ने बैंक मैनेजर और पीड़ित को बुलाकर पूरे मामले की जानकारी कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है। सलीमुद्दीन का कहना है कि वह खुद एसबीआई बैंक में अधिकारी के पद से रिटायर्ड हैं, और इन दिनों वेद इंटरनेशनल स्कूल में डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।

सलीमुद्दीन को इस बात का बेहद दुःख है कि कभी जिस बैंक और ब्रांच को उन्होंने अपनी सेवाएं दी उसी बैंक में उनकी जीवन भर की धरोहर चोरी हो गई। सलीमुद्दीन का आरोप है कि इस घटना में कोई न कोई बैंक का कर्मचारी शामिल है, बिना मिलीभगत इतना बड़ा अपराध बैंक में घटित नहीं हो सकता।