न्यूज 127.
शहर में चल रहे अवैध होटलों पर मेरठ विकास प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सील कर दिया। जिन अवैध होटलों को सील किया गया उनमें से अधिकतर में ओयो होटल के नाम पर अवैध कार्य संचालित होने का आरोप है।
प्राधिकरण की टीम जब अवैध होटलों पर कार्रवाई करने पहुंची तो मौके पर हड़कंप मच गया। कई होटल संचालक मौके पर ताला लगाकर फरार हो गए। मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम ने दो दर्जन से ज्यादा अवैध ओयो होटलों पर प्राधिकरण के वीसी अभिषेक पाण्डेय के निर्देश पर सील की कार्रवाई की। लगातार अवैध ओयो होटल में अनैतिक कार्य संचालित होने की सूचना मेरठ विकास प्राधिकरण के अफसरों और पुलिस को शिकायत मिल रही थी। आज कई थानों की फोर्स के साथ सील की कार्रवाई की गई।