पत्रकार मुकेश चंद्राकर का हत्यारा ठेकेदार हैदराबाद से गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127.
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या में फरार चल रहा आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उसे गिरफ्तार करने के बाद अब बीजापुर ला रही है। पुलिस ने आरोपी ठेकेदार की पत्नी को भी कांकेर से गिरफ्तार किया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद से फरार चल रहे आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को बीती रात एसआईटी की टीम ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है।वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने सुरेश की पत्नी को कांकेर जिले से गिरफ्तार किया गया है। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या में शामिल तीन आरोपी रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं।
घटना के बाद से फरार चल रहे मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को भी एसआईटी की टीम ने पकड़ लिया है। पुलिस ने सुरेश चंद्राकर के कुछ बैंक अकाउंट को सीज किया है। वहीं प्रशासन ने सुरेश चंद्राकर द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कंस्ट्रेक्शन डंपिंग यार्ड बना रखा था। उसे भी बीते दिनों प्रशासन ने जेसीबी चलाकर हटा दिया। इस मामले में माओवादी संठगन ने भी पत्र जारी कर पत्रकार की हत्या किये जाने की कड़े शब्दों में निंदा की है। आरोपी ठेकेदार कांग्रेस नेता भी बताया जा रहा है। पत्रकार मुकेश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी बेरहमी से पीट कर हत्या किये जाने की पुष्टि हुई है।