सड़क दुर्घटना में मरने वाला पत्रकार, जेब से मिला प्रेस का आईकार्ड




Listen to this article


गगन नामदेव

हरिद्वार में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की जेब से एक आईकार्ड बरामद हुआ है। जो कि कनखल का रहने वाला बताया गया है।।
17 मार्च 2021 को समय करीब रात्रि 11 बजे हरिलोक तिराहे एक डम्पर रजिस्ट्रेशन नम्बर UK14 CA 0505 के चालक ने तेजी व लापरवाही पूर्वक डम्पर को चला कर एक मोटरसाइकिल नम्बर UK08 AR 1660 के चालक को टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल की पहचान गोविंद पुत्र राजेंद्र पाल निवासी रमा विहार थाना कनखल उम्र 40 (अविवाहित)के रूप में की। घायल को ज्वालापुर पुलिस ने सरकारी अस्पताल भिजवाया गया। जहां रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। ट्रक व मोटरसाइकिल दोनों थाने पर खड़ा किया गया है डंपर का चालक अज्ञात अभी तक फरार है।