जोरदार धमाके में दो की मौत और घायलों की संख्या पहुंची तीन, देंखे वीडियो





नवीन चौहान
हरिद्वार के पिरान कलियर में फुलझड़ी फैक्ट्री में जोरदार धमाके के साथ ही दो लोगों के परखच्चे उड़ गए। जबकि तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। दमकलकर्मी आग बुझाने में लगे है। घटना पिरान कलियर बम्बई वाले मदरसे के पीछे हुई। जहां फुलझड़ी फैक्ट्री में भयंकर विस्फोट हुआ। फैक्ट्री किसी रूड़की निवासी जाकिर की बताई जा रही है। जिसके पास फुलझड़ी और अनार बनाने का लाईसेंस था। फिलहाल पुलिस जांच करने में जुटी है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

फायर स्टेशन रूड़की जनपद हरिद्वार व अन्य फायर स्टेशन टीमों द्वारा विशेष प्रयासों से फैक्ट्री में लगी आग को बुझाया गया। कलियर के पास पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने एवं आग लगने की सूचना मिलते ही फायर स्टेशन रुड़की की पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुॅची एवं बचाव कार्य शुरू किया। आग प्रचंड रूप से लगी थी, फायर टीम द्वारा तुरंत हौज रील फैलाकर, जोखिम लेते हुए पंपिंग कर लगातार प्रयासों से आग पर काबू पाया गया।
मौके पर पहुँची सभी फायर सर्विस टीमों द्वारा एक यूनिट के रूप मे कार्य करते हुए भीषण आग पर काबू करते हुए उसे बुझाया गया। फैक्ट्री में विस्फोट होने के कारण दो व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर एसपी देहात, सीओ रूड़की, सीएफओ हरिद्वार, एसएचओ रूड़की, अग्निशमन अधिकारी रूड़की, फायर सर्विस यूनिटों के साथ बचाव कार्य में मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *