ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी को दबोचा




Listen to this article

नवीन चौहान
प्लाट दिलाने के नाम पर साढ़े सात लाख की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि 04 मार्च 2020 को पीड़ित सागर कश्यप पुत्र विमल कश्यप निवासी हाईडिल कालोनी लालजीवाला बिजली घर हरिद्वार ने विनोद कुमार पुत्र वेदपाल निवासी सुभाषनगर थाना
ज्वालापुर जिला हरिद्वार के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़ित ने बताया कि विनोद कुमार ने सुभाषनगर में एक प्लाट दिखाया। जिसकी एवज में साढ़े सात लाख रुपये हडप लिए। जब प्लॉट की रजिस्ट्री कराने को कहा तो आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी। पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी के खिलाफ सबूत पुख्ता किए। जिसके बाद आरोपी विनोद कुमार को गिरफ्तार किया गया है।