आठ लीटर कच्ची शराब के साथ कनखल पुलिस ने एक पकड़ा




Listen to this article

नवीन चौहान.
जनपद में अवैध नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कनखल पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार थाना कनखल में तैनात कांस्टेबल नरेंद्र और बृजमोहन ने चेकिंग के दौरान 23 अप्रैल की रात्रि में अभियुक्त मांगेराम पुत्र स्वर्गीय जगपाल निवासी बुआपुर थाना पथरी को रविदास मंदिर के सामने जगजीतपुर लक्सर रोड मिसरपुर से गिरफ्तार किया।

मांगेराम के पास से पुलिस ने आठ लीटर कच्ची शराब बरामद करने का दावा किया है। अभियुक्त के खिलाफ थाना कनखल में मुकदमा अपराध संख्या 139/22 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।