कनखल पुलिस ने अवैध चरस के साथ तस्कर दबोचा




Listen to this article

नवीन चौहान.
नशा तस्करों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में थाना कनखल पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने अवैध चरस बरामद की है।

नशा मुक्त देव भूमि 2025 अभियान के अन्तर्गत कनखल पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। दिनांक 08.08.2023 को चौकी जगजीतपुर क्षेत्र मे सक्रिय अवैध चरस तस्कर को चौकी जगजीतपुर पुलिस द्वारा 140 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त पूर्व में शराब तस्करी में भी जेल जा चुका है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सिदार्थ पुत्र जितेन्द्र निवासी मिस्सरपुर थाना कनखल जनपद हरिद्वार बताया गया है। अभियुक्त के पास से पुलिस ने 140 ग्राम अवैध चरस बरामद की है। पुलिस टीम में उ0 नि0 देवेन्द्र सिहं तोमर प्रभारी चौकी जगजीतपुर, कांस्टेबल प्रलव चौहान शामिल रहे।