नवीन चौहान, हरिद्वार।
कनखल पुलिस की मुस्तैदी से एक गाय की जिंदगी बच गई। जबकि बदमाश भाग निकलने में कामयाब रहे। बदमाशों को दबोचने के लिये कनखल एसओ ओमकांत भूषण ने फायर झोंक दिया। लेकिन बदमाश तेज स्पीड से सुमो वाहन को लेकर कलियर के रास्ते यूपी की सीमा में प्रवेश कर गये। गाय को सुरक्षित बचाकर पुलिस ने राहत की सांस ली है। घटना कनखल क्षेत्र की है।
बुधवार की मध्य रात्रि कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर चौकी के कांस्टेबल प्रदीप कुमार और कांस्टेबल जसविंदर सिंह चेतक डयूटी कर रहे थे। रात्रि करीब साढ़े 11 बजे वह गश्त करते हुये मातृ छाया गुरूकुलम गोशाला के समीप पहुंचे। वहां पर एक सुमो वाहन में गाय को जबरन बैठाने का प्रयास किया जा रहा था। कांस्टेबल प्रदीप ने सुमो वाहन में सवार लोगों को ललकारा। पुलिस को देखते ही कार सवार लोगों ने वाहन र्स्टाट कर लिया। इस बीच उक्त बदमाश घबराहट में गाय को छोड़ गये। प्रदीप ने सूचना वायरलैस पर प्रचारित कर दी। सूचना मिलते ही तत्काल एसओ ओमकांत भूषण मौके पर पहुंच गये और एक हवाई फायर किया। पुलिस ने चेतक की सूचना के आधार पर उक्त यूपी 07 नंबर की टाटा सुमो वाहन का पीछा किया। एसओ ओमकांत भूषण वाहन का पीछा करते हुये कलियर थाना क्षेत्र तक गये। लेकिन बदमाशों के वाहन का कुछ पता नहीं चल पाया। चेतक कांस्टेबल प्रदीप ने बताया कि वाहन में करीब चार से पांच लोग सवार थे। जबकि बरामद गाय माृत छाया गुरूकुलम गौशाला की है। जो उनको सुपुर्द कर दी गई है। गौशाला संचालक विनीत कुमार मिश्रा ने बताया कि गाय का रस्सा गले से खुल गया था। जिस कारण वह सड़क पर आ गई। इसी बीच तस्करों ने गाय को भरने का प्रयास किया। पुलिस की सजगता के कारण गाय की जिंदगी बच गई। कनखल एसओ ओमकांत भूषण ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिये हवा में एक फायर झोंका था। सुमो वाहन को चिंहित करने का प्रयास किया जा रहा है। रात्रि पुलिस को सजग रहने के निर्देश दिये गये है।
कनखल एसओ ने हवा में झोंक दिया फायर, जानिए पूरी खबर

