हरिद्वार पुलिस ने 16 चोरी की वारदात का किया खुलासा, लाखों का माल बरामद, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। चोरी की वारदात को अंजाम देने में माहिर तीन शातिर चोरों को लक्सर पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त प्रयासों के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया था। तीन आरोपियों की निशानदेही पर लाखों की कीमत का माल बरामद किया गया है। तीनों चोरों का पूर्व में आपराधिक इतिहास हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद 16 चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है। पुलिस ने भी राहत की सांस ली है।
लक्सर कोतवाली में एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने गिरफ्तार आरोपियों के बारे में पत्रकारों बताया। उन्होंने बताया कि लक्सर पुलिस और एसओजी की टीम ने तीन आरोपियों को चेकिंग के दौरान दबोचा। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपने नाम रवि कुमार पुत्र सोरण सिंह, योगेश पुत्र विक्रम व शाहरूख पुत्र शरीफ निवासीगण ग्राम केहड़ा कोतवाली लक्सर, हरिद्वार बताए। आरोपियों की निशानदेही पर प्रिंटर, एलईडी, इन्वरर्टर, पानी की मोटर, नौ मोबाइल व अन्य सामान और करीब 20 हजार की नगदी बरामद की है। पुलिस पड़ताल में सामने आया की रवि कुमार पर सात मुकद्में योगेश कुमार पर आठ व शाहरूख पर सात मुकद्में लक्सर कोतवाली, खानपुर थाने में दर्ज हैं। एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस आरोपियों की कुण्डली को खंगालने में जुटी है। संभावना है कि कई अन्य घटनाओं में भी आरोपियों को हाथ हो सकता है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *