काशीपुर पुलिस ने अवैध शराब की भट्टी तोड़ी, नष्ट किया लहन




Listen to this article

विजय सक्सेना.
उधमसिंह नगर के एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में काशीपुर पुलिस ने अवैध शराब की भट्टी को तोड़कर कर करीब 2 हजार लीटर लहन नष्ट किया। इसके अलावा 95 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। इस मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी के द्वारा जनपद में अवैध शराब का निर्माण और बिक्री करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए 02/02/2023 को अवैध कच्ची शराब का निर्माण करने वाले शराब तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई।

चौकी कुंडेश्वरी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गांधी नगर खत्ता क्षेत्र में अवैध शराब का निर्माण कर रहे अभियुक्त आकाश सिंह उर्फ काका पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी ग्राम पतरामपुर थाना जसपुर जिला उधमसिंह नगर को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के पास से दो रबड़ की ट्यूब के अंदर 95 लीटर अवैध कच्ची शराब और कच्ची शराब कसीदगी उपकरण 02 लोहे का ड्रम,02 मिट्टी की हांडी,02 प्लास्टिक पाइप, 02एलुमिनियम पाइप, 02 प्लास्टिक के डिब्बे बरामद हुए। अभियुक्त के विरुद्ध अंतर्गत धारा 60(2) EXACT अभियोग पंजीकृत किया गया मौके पर लगभग 2000 लीटर लाहन नष्ट किया गया।