नवीन चौहान
हरिद्वार। खाईबाड़ी का अवैध धंधा करने वाले दंपति ने पुलिस और पत्रकारों को महीना देने का संगीन आरोप लगाया हैं। आरोपी दंपति ने सरेराह सड़क पर गुंडागर्दी दिखाते हुये एक युवक की लाठी डंडे से पिटाई की थी। सड़क पर गुंडागर्दी का नंगा नाच हुआ। कनखल पुलिस ने इस प्रकरण में दोनों पक्षों को शांतिभंग में हवालात में डाल दिया। जिस युवक की पिटाई हुई पुलिस ने उसका भी चालान कर दिया है। जबकि न्यूज127डॉट कॉम के पास एक्सक्लूसिव वीडियो है जिसमें बीच सड़क पर एक युवक को लात घूसों और डंडों से पीटा गया हैं। ऐसे में दूसरे पक्ष का चालान करना पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर रहा है।
कनखल में सतीकुंड के पास एक दंपति ने अपने साथियों की मदद से एक युवक को बीच सड़क पर लाठी डंडों से पीटा। करीब आधे घंटे तक सड़क पर गुंडागर्दी का नंगा नाच चलता रहा। सड़क के दोनों आरे तमाशबीनों की भीड़ जुट गई। किसी ने भी युवक को बचाने का प्रयास नहीं किया। युवक किसी तरह जान बचाकर पुलिस के पास पहुंचा। सूचना पर जगजीतपुर चौकी प्रभारी डीपी काला पुलिस बल के साथ पहुंच गये। पुलिस ने आरोपी दंपति को हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ में दंपति ने अपना नाम गंगाराम बताया गया। गंगाराम खाईबाड़ी का धंधा करता है। गंगाराम की पत्नी ने पुलिस और पत्रकारों की पोल खोलनी शुरू कर दी। उसने बताया कि वह पुलिस और पत्रकारों को महीना देती है। गंगाराम को कनखल थाने की पुलिस जानती थी। जब कनखल थाना प्रभारी अनुज सिंह ने गंगाराम के अवैध खाईबाडे के संबंध में जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि पहले खाईबाडे़ का धंधा करने की जानकारी मिली थी। हमने इसका धंधा बंद करा दिया है। पत्रकारों और पुलिस का नाम फंसाने के लिये बता रही है।