किच्छा पुलिस ने चोरी हुए ट्रक को किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान।
लोहे के सरियों से भरा ट्रक लेकर फरार हुए ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस ने माल भी 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक दिनांक 20/05/2022 को थाना किच्छा पर वादी मुकदमा सोहन सिंह निवासी ग्राम कुण्डेश्वरी काशीपुर ऊधम सिंह नगर, हाल मां शीतला वेन्चर्स लिमिटेड (बीटीसी इंडस्ट्रीज लिमिटेड) किशनपुर किच्छा ने तहरीर दी थी। जिसमें उसने बताया था कि ट्रक संख्या UK06CB-1768 (6 टायरा) 6.045 MT कीमत लगभग 18-20 लाख रु0 व उसमें भरा सरिया की कीमत लगभग 6 लाख रुपये था जो हमारी यूनिट मां शीतला वेंचर्स लिमिटेड से एचपी इंडस्ट्रीज लालपुर के लिए भरा गया था। एचपी इंडस्ट्रीज लालपुर के गेट के सामने से ट्रक मय माल के चोरी हो गया है। तहरीर के आधार पर थाना किच्छा में FIR NO- 207/22 U/S 379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के आदेशानुसार तत्काल कार्यवाही करते हुये सुरागरसी पतारसी तलाश माल मुल्जिम के दौरान मुखबिर के सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उक्त ट्रक संख्या UK06CB-1768 (6 टायरा) को मय माल सरिया के साथ केलाखेड़ा व बाजपुर के बीच में स्थित एच0पी0 पेट्रोल पम्प के सामने अभियुक्त बलजीत सिंह S/O स्व0 मस्सा सिंह R/O भदईपुरा वार्ड न0 14 थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर के कब्जे से बरामद किया गया।

अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि यह ट्रक व माल मैं बाजपुर बेचने जा रहा था दिन का समय होने के कारण मैंने यह ट्रक अग्रसेन अस्पताल के पास रुद्रपुर में छिपा दिया था आज मैं बाजपुर जा रहा था। अभियुक्त बलजीत सिंह द्वारा अपना जुर्म इकबाल किया गया व बताया कि मैं पूर्व में इस कम्पनी का ट्रक लालपुर से चलाया करता था। अभियुक्त के कब्जे से मुकदमावाला में चोरी ट्रक मय माल के बरामद किया गया।