कुंभ—2021: रेलवे स्टेशन हरिद्वार के साथ ज्वालापुर और मोतीचूर पर होंगी व्यवस्था




Listen to this article

नवीन चौहान
कुंभ—2021 की तैयारियों के साथ रेलवे यातायात और श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रण को लेकर रेलवे के उच्च अधिकारियों ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण करते हुए सभी पहलुओं को देखा। जिसमें उन्होंने यात्रियों के आवागमन के साथ टिकट काउंटर खोलने, ट्रेनों के स्टोपेज, यात्रियों के लिए ठहरने आदि की व्यवस्था भी देखी।
शुक्रवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर नादर्न रेलवे के जीएम आशुतोष गंगल, मुरादाबाद मंडल के डीआरएम तरुण प्रकाश, आरपीएफ के आईजी एसएन पांडेय, कुंभ मेला की ओर से एसपी मंजूनाथ टीसी, एएसपी मनोज कात्याल आदि अधिकारी पहुंचे। उन्होंने हरिद्वार रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और सभी प्लेटफार्म की व्यवस्था का अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने स्टेशन पर यात्रियों के आवागमन को लेकर मंथन किया। निर्णय लिया कि भीड़ बढ़ने पर ट्रेनों के स्टोपेज ज्वालापुर, मोतीचूर आदि स्टेशनों पर किया जाएगा। क्योंकि हरकी पैड़ी नजदीक होने के चलते हुए अधिकांश यात्रियों का दवाब हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर रहेगा। इस दौरान ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर ज्यादा सुविधाएं रखने पर फोकस रखा।