हरिद्वार रेलवे स्टेशन से संचालित हो सभी ट्रेनें, मुख्य गेट भी खुलवाने की उठाई मांग




नवीन चौहान
शहर व्यापार मंडल एवं जिला व्यापार मंडल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल एडीआरएम उत्तर रेलवे मुरादाबाद एवं वाणिज्य प्रबंधक उत्तर रेलवे मुरादाबाद से मिला। जिसमें जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश गुलाटी, वरिष्ठ व्यापारी नेता सुभाष चंद, जिला महामंत्री संजीव नैयर, शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमल बृजवासी, शिव मूर्ति व्यापार मंडल के महामंत्री राजू मनोचा आदि ने अपनी बाते उठाई। उन्होंने कहा कि हरिद्वार की पिछले एक वर्ष से ट्रेनों का संचालन न होने के कारण व्यापार में हो रहे आर्थिक मंदी को देखते हुए अपनी बात एडीआरएम के सामने रखी। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में लगभग 82 गाड़ियों का पूर्व में आगमन और प्रस्थान होता है, उनका सुचारू रूप से संचालन करने की मांग उठाई। इसी के साथ उन्होंने रेलवे परिसर के मुख्य गेट को खोलने की मांग उठाई। जो ट्रेन का स्टॉपेज पूर्ण रूप से हरिद्वार में है, उसको न्यू ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर न किया जाए। कुंभ मेला या अन्य स्पेशल ट्रेनों को न्यू ऋषिकेश रेलवे स्टेशन ले जाना चाहते हैं तो उस पर जिला व्यापार मंडल और शहर व्यापार मंडल आप को पूर्ण रूप से सहयोग देगा। उन्होंने कुंभ मेला कार्यों की जांच के लिए आए वरिष्ठ महाप्रबंधक उत्तर रेलवे नई दिल्ली को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया। उन्होंने रेलवे स्टेशन परिसर में ऑटो रिक्शा प्रीपेड काउंटर एवं टैक्सी प्रीपेड काउंटर एवं साइकिल रिक्शा प्रीपेड काउंटर बनाने की मांग रखी। साथ ही चेतावनी दी कि यदि व्यापारियों के हितों पर कुठाराघात करेंगे तो व्यापार मंडल के बैनर के नेतृत्व में समस्त यूनियन मिलकर हरिद्वार की हितों की रक्षा करेगी। इसके लिए रेल प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने को विवश होंगे। इस मौके पर संजीव दमीर, नवीन, शक्ति अरोरा, अजय कुमार, निखिल, कपिल अरोड़ा, दीपक दुआ, रमेश लूथरा, राजू दुआ, संतोष कुमार, शंकर, हरि कुमार कश्यप, सुनील कुमार, देवेंद्र कुमार, बिट्टू, रवि कुमार, प्रेम कुमार, राजेंद्र प्रसाद भट्ट, पंकज अहूजा, देवेंद्र गुप्ता, आनंद भट्ट, दीनदयाल रावत, आनंद रावत, राजेंद्र प्रसाद शर्मा आ​दि शामिल हुए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *