लक्सर पुलिस का कच्ची शराब बनाने वालों की धर— पकड़ अभियान जारी, दो गिरफ्तार




Listen to this article


नवीन चौहान
हरिद्वार जनपद की लक्सर कोतवाली पुलिस की टीम लगातार कच्ची शराब बनाने वाले तस्करों की धर—पकड़ में जुटी है। कोतवाली निरीक्षक प्रदीप चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम तस्करों के ठिकानों पर दबिश दे रही है। कच्ची शराब के लाहन को नष्ट कर रही है और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही है।
शनिवार की मध्य रात्रि में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान
के निर्देशों पर उप निरीक्षक रणवीर सिंह ने मय कांस्टेबल कई शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी। इसी क्रम में पुलिस ने दो अलग-अलग आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजकुमार पुत्र मूलचंद निवासी अकोला खुर्द कोतवाली लक्सर. से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई है।
वहीं दूसरे मामले में भिक्कमपुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मनोज नौटियाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी अनिल उर्फ नीला पुत्र सूरजभान निवासी खानपुर कोतवाली लक्सर को 55 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की मुहिम रंग ला रही है। शराब तस्करों में खौफ व्याप्त है।