व्यापारी हितों की आवाज उठाने को आप के प्रदेश प्रभारी को नेता ने दी सलाह




Listen to this article

नवीन चौहान
आम आदमी पार्टी द्वारा व्यापारियों के हितों को उठाने के साथ घोषणा पत्र में शामिल करने को व्यापारी नेता ने सलाह दी है। उन्होंने चुनावी घोषणा पत्र में व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज, बिजली-पानी के बिल व स्कूलों की फीस माफ करने की सलाह दी।
प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी व विधायक दिनेश मोनिया से भेंटकर करते हुए ज्ञापन दिया। संजीव चौधरी ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से उत्तराखंड के व्यापारियों की स्थिति बिगड़ी हुई है। राहत दिलाने के लिए व्यापार संगठन आंदोलन कर रहे हैं। जिसका आम आदमी पार्टी भी समर्थन करे व अपने चुनावी घोषणा पत्र में व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज, बिजली-पानी के बिल व स्कूलों की फीस माफ को शामिल करे।
संजीव चौधरी ने कहा कि कि उत्तराखंड प्रदेश पर्यटकों पर निर्भर है। अक्टूबर महीने तक भी राज्य की सीमाएं सील थी ऐसे में मार्च महीने से लेकर अब तक यहां पर्यटक नहीं आया है। ऐसे में व्यापारियों की आर्थिक हालत बहुत ज्यादा खराब है। उन्होंने कहा कि हम राज्य की सभी पार्टियों से मांग कर रहे है कि जो पार्टी व्यापारियों के हितों को उठाएंगा उसी पार्टी का साथ देंगे। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी व विधायक दिनेश मोनिया ने कहा कि इन मांगों को पार्टी हाईकमान को बताई जाएगी और गम्भीरता से विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के व्यापारियों की सहायता तो अभी तत्काल सरकार को करनी चाहिए।