लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला पहुंचे शिव की नगरी, किया पूजन




Listen to this article


नवीन चौहान
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने भगवान भोलेनाथ की नगरी कनखल में आए और वहां उन्होंने हरिहर आश्रम पहुंचकर शिवपूजन किया।
आश्रम पहुँचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद महाराज से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान कुम्भ पर्व 2021 की तैयारियों औी भव्य आयोजन के संबंध में चर्चा की। उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कुंभ पर्व के दिव्यता और भव्यता के आयोजन की तैयारियों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि कुम्भ पर्व में कोरोना की गाइडलाइन का पालन कराया जायेगा। इस अवसर पर उत्तराखंड के विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के साथ साथ उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, अरविंद पांडेय भी मौजूद रहे।