हरिद्वार सीट पर दूसरे राउंड में मदन कौशिक पिछड़े सतपाल आगे निकले




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार सीट पर भी इस समय कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है। भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक और कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रहमचारी में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। दूसरे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रहमचारी 7078 वोट लेकर आगे निकल गए हैं, मदन कौशिक को 6919 वोट मिले हैं।

चुनावों के परिणाम जैसे जैसे सामने आ रहे है वैसे ही प्रत्याशियों की धड़कनें भी बढ़ रही हैं। हर राउंड में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। रानीपुर सीट पर दूसरे राउंड कांग्रेस के राजबीर चौहान को अधिक मत मिले हैं।

मंगलौर सीट पर स्थिति
बीजेपी— 21
कांग्रेस — 1893
आप — 12
बसपा — 3088
सपा — 01
असपा— 13

रानीपुर सीट
बीजेपी — 4071
कांग्रेस — 4421
आप — 140
बसपा — 32
सपा— 12
असपा — 09
नोटा— 42