हरिद्वार ग्रामीण सीट पर स्वामी यतीश्वरानंद सबसे आगे, अनुपमा दूसरे नंबर पर




नवीन चौहान
हरिद्वार ग्रामीण सीट पर चौथे राउंड में भाजपा के स्वामी यतीश्वरानंद पहले स्थान पर चल रहे हैं। चौथे राउंड की गिनती के बाद हालांकि अनुपमा रावत ने बढ़त बनायी है। इस राउंड में अनुपमा को 6039 वोट मिले हैं जबकि स्वामी यतीश्वरानंद को 3994 वोट मिले हैं।

भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक और कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रहमचारी में भी कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। दूसरे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रहमचारी 7078 वोट लेकर आगे निकल गए हैं, मदन कौशिक को 6919 वोट मिले हैं।

चुनावों के परिणाम जैसे जैसे सामने आ रहे है वैसे ही प्रत्याशियों की धड़कनें भी बढ़ रही हैं। हर राउंड में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। रानीपुर सीट पर दूसरे राउंड कांग्रेस के राजबीर चौहान को अधिक मत मिले हैं।

मंगलौर सीट पर स्थिति
बीजेपी— 21
कांग्रेस — 1893
आप — 12
बसपा — 3088
सपा — 01
असपा— 13

रानीपुर सीट
बीजेपी — 4071
कांग्रेस — 4421
आप — 140
बसपा — 32
सपा— 12
असपा — 09
नोटा— 42



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *