प्रमोद खारी ने मदन कौशिक से की मुलाकात, कौशिक ने खिलाई मिठाई




Listen to this article

हरिद्वार। भाजपा नेता प्रमोद खारी ने गुरुवार को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के आवास पर पहुंचकर उनसे आशीर्वाद लिया। आवास पर पहुंचने पर मदन कौशिक ने भाजपा की सदस्यता ग्रंहण करने पर प्रमोद खारी का मिठाई खिलाकर स्वागत किया।
बता दें कि प्रमोद खारी ने कांग्रेस की नीतियों से त्रस्त होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। भाजपा परिवार में शामिल होने के बाद वे आज भाजपा विधायक मदन कौशिक से उनके आवास पर आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे थे।
इस अवसर पर मदन कौशिक ने प्रमांेद खारी को शुभकामनाएं देते हुए कहाकि भाजपा ही एक ऐसा संगठन है जहां युवाओं को पूरा सम्मान दिया जाता है। कहाकि प्रमोद खारी युवा हैं और वे पार्टी को आगे बढ़ाने में अपनी अहम् भूमिका का निर्वहन करेंगे, ऐसी मुझे उम्मीद है। पार्टी में प्रमोद खारी को पूरा सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच सबका साथ सबका विकास को लेकर ही पार्टी कार्य कर रही है। यही कारण है कि भाजपा का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। मदन कौशिक ने कहाकि जिस प्रकार से प्रमोद खारी में कार्य करने का जज्बा है उसको देखते हुए वे बड़े मुकाम को अवश्य पाएंगे। उन्होंने उनके राजनैतिक उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर प्रमोद खारी ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। वे हर प्रकार से पार्टी को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए जी जान से कार्य करेंगे। पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी उसका वह ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे।