नवीन चौहान.
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के आवास पर नौकरानी रह चुकी एक महिला ने सोमवार को छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। बृजेश कुमार श्रीवास्तव इस समय कौशाम्बी के एसपी हैं। महिला का आरोप है एसपी ने उन पर शराब के नशे में गलत काम करने के लिए दबाव भी बनाया। जबकि एसपी ने महिला के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि आरोप लगा रही महिला घर में चोरी करते हुए पकड़ी गई थी।
शिकायत की बात सामने आने पर डीजीपी के निर्देश पर एक तीन सदस्यीय जांच समिति बना दी गई है। एडीजी जोन भानु भाष्कर के मुताबिक जांच के लिए आईजी रेंज चंद्रप्रकाश की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति बनाई गई है। इसमें एसपी चित्रकूट वृंदा शुक्ला और सीडीओ प्रतापगढ़ ईशा प्रिया को भी शामिल किया गया है। यह समिति चार दिन में जांच रिपोर्ट सौंपेगी।
एसपी कौशाम्बी का कहना है कि उनके यहां काम कर रहे फॉलोअर छोटेलाल यादव ने मेरी 86 वर्षीय बीमार मां की देखभाल के लिए एक महिला को काम करने के लिए रखवाया था और उस महिला को अपनी भांजी बताया था। इस महिला को काम पर रखने के बाद कुछ समय से लगातार आवास से सामान चोरी हो रहा था। उनकी पत्नी के कपड़े और पायल भी चोरी हो गई। जिसके बाद महिला व फॉलोअर दोनों को हटा दिया गया था। इसी को लेकर वह बेबुनियाद आरोप लगा रही है।
- जिला पंचायत उपाध्यक्ष के भाई पर गोली चलाने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों पर दबिश जारी
- हरिद्वार–रुड़की विकास प्राधिकरण ने दो अवैध निर्माण किए सील
- अभिभावक की भूमिका में दिखे एसएसपी डोबाल, 36 पुलिसकर्मी ‘मैन ऑफ द मंथ’ से सम्मानित
- घूसखोरी करते चौकी इंचार्ज और सिपाही रंगे हाथ गिरफ्तार
- हरिद्वार के दबंगों के अस्लाह लाइसेंस होंगे निरस्त, अपराधियों में दिखेगा कानून का भय











