न्यूज127
हरिद्वार जनपद के मास्टर प्लान 2041 में हरिद्वार जनपद में विकास की अपार संभावनाएं नजर आ रही है। हरिद्वार को दिव्यता और भव्यता प्रदान करने के साथ ही शहर का सुनियोजित विकास करने का पूरा खाका तैयार किया जायेगा। हरिद्वार के जगजीतपुर लक्सर रोड़, श्यामपुर कांगड़ी, बहादराबाद और सिडकुल क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं जिला प्रशासन को साफ नजर आ रही है। इसी के चलते केंद्र और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं को इन इलाकों में ही मूर्त रूप दिया जायेगा। आने वाले निकट भविष्य में इन इलाकों की जमीनों के दाम आसमान छूने लगेंगे। हालांकि अभी रोडवेज बस स्टैंड के स्थानांतरण की प्रक्रिया पर विचार विर्मश चल रहा है। जनता से राय शुमारी की जा रही है। जिसके बाद बस स्टैंड को लेकर शासन की ओर से कोई निर्णय किया जायेगा।
हालांकि वीरवार को हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) की उपाध्यक्ष सोनिका (आईएएस) ने भल्ला कॉलेज, हरिद्वार में हरिद्वार रुड़की के मास्टर प्लान 2041 को लेकर जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने जनता की आपत्तियों और सुझावों को सुना। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त नंदन कुमार, एचआरडीए सचिव मनीष सिंह सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
जनसुनवाई के दौरान उपाध्यक्ष सोनिका ने बताया कि अब तक लगभग 250 आपत्तियां और सुझाव मास्टर प्लान 2041 के संबंध में प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आपत्ति और सुझाव का विस्तृत विश्लेषण कर, जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मास्टर प्लान को अंतिम रूप दिया जाएगा। जनसुनवाई में कॉरिडोर निर्माण से संबंधित कई आपत्तियां भी दर्ज की गईं, जिनमें स्थानीय निवासियों ने प्रभावित क्षेत्रों में सड़क चौड़ीकरण, भूमि अधिग्रहण और पर्यावरणीय संतुलन से जुड़े मुद्दे उठाए। उपाध्यक्ष सोनिका ने आश्वासन दिया कि कॉरिडोर परियोजना से जुड़ी सभी आपत्तियों की गहन समीक्षा की जाएगी और किसी भी नागरिक के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
उपाध्यक्ष सोनिका ने कहा कि विकास योजनाएं तभी सार्थक होती हैं जब उनमें जनता की भागीदारी और हितों का समुचित ध्यान रखा जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में आए सभी बिंदुओं को व्यवस्थित रूप से दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक, व्यापारी संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय निवासी उपस्थित रहे और अपने-अपने सुझाव व आपत्तियां प्रस्तुत कीं।
लेकिन सबसे अहम बात यह है कि मास्टर प्लान 2041 में हरिद्वार जनपद की खूबसूरती में चार चांद जरूर लगायेगा। हरिद्वार में हरियाली को बरकरार रखा जायेगा। पर्यावरण संतुलन के साथ विकास योजनाओं को पूरा करा जायेगा।