बहशी दरिंदे को हरिद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार, मासूम से किया था रेप




Listen to this article

नवीन चौहान
मासूम बच्ची से बलात्कार करने वाले बहशी दरिंदे को श्यामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दीपक ने एक मासूम बच्ची को जबरन उठाकर ले गया और उसको अपनी हवस का शिकार बना दिया। घटना बुधवार रात्रि की है।


श्यामपुर थाना प्रभारी दीपक कठैत ने बताया कि एक साढ़े चार की मासूम बच्ची से एक 27 वर्षीय युवक ने बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया था। पुलिस ने तत्काल आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया तथा पीड़िता को उपचार के लिए भेजा। जबकि पुलिस की एक टीम को आरोपी दीपक पुत्र कामेश आयु 27 साल निवासी ग्राम कांगड़ी थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार को पकड़ने के लिए रवाना किया गया। पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश दी। जिसके बाद गुरूवार सुबह आरोपी दीपक को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली। आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।