बाहर से प्रवासियों को स्क्रीनिंग के बाद भेजा होम क्वारेंटाइन




Listen to this article

नवीन चौहान
लॉकडाउन अवधि में बाहरी राज्यों से जनपद में आ रहें प्रवासियों को बिलौना बस अड्डे पर बनायें गयें स्टेजिंग एरिया में सभी लोगों का स्वास्थ टीम द्वारा स्वास्थ परीक्षण एवं थर्मल स्क्रीनिंग की गयी। स्वास्थ परीक्षण एवं संपूर्ण डाटा तैयार करने के उपरान्त सभी लोगों को होम क्वारेंटाइन के लिए परिहवन विभाग द्वारा उनके गन्तव्य के लिए भेजा जा रहा हैं।

आज प्रात: 11.00 बजे तक स्टेजिंग एरिया बिलौना से 536 लोगों को उनके गन्तव्य के लिए रवाना किया गया हैं। उनके गन्तव्य को रवाना करने से पूर्व जिला प्रशासन द्वारा छोटे बच्चों को दूध उपलब्ध कराते हुए अन्य व्यक्तियों का चाय नाश्ता उपलब्ध कराकर उन्हें उनके गन्तव्य के लिए रवाना किया गया। जनपद में बाहर से आने वाले प्रवासियों का आवागमन निरन्तर जारी हैं, जिनका स्वास्थ परीक्षण एवं संपूर्ण डाटा तैयार किया जा रहा हैं।

वहीं दूसरी ओर जनपद से बाहर जाने वाले व्यक्तियों को उनके गन्तव्य तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आज स्थानीय डिग्री मैदान से बरेली के 38 लोंगो को 02 बसों के माध्यम से उनका स्वास्थ परीक्षण एवं चाय नाश्ता उपलब्ध कराने के उपरान्त उनके गन्तव्य के लिए रवाना किया गया।