15 शहरों के लिए 12 मई से चलेंगी ट्रेन आज से करा सकेंगे बुकिंग




नवीन चौहान
कोरोना संक्रमण के चलते लागू लॉकडाउन के बीच अब भारतीय रेलवे लगभग दो महीने बादयात्री ट्रेनों की शुरुआत करने जा रहा है। यह ट्रेन मंगलवार से चलेंगी, फिलहाल केवल 15 शहरों के लिए यह खास ट्रेन संचालित की जाएंगी। इन ट्रेनों में सफर करने के लिए यात्री सोमवार शाम चार बजे से अपनी आनलाइन बुकिंग करा सकेंगे। सोमवार शाम चार बजे से इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के जरिए 15 ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू हो जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि यात्री ट्रेन शुरू होने से वे लोग बुकिंग करा पाएंगे जो लॉकडाउन की वजह से विभिन्न राज्यों में फंसे हुए हैं।
यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुक कराने की अनुमति होगी और रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद रहेंगे। प्लेटफार्म टिकट सहित कोई भी काउंटर टिकट जारी नहीं किया जाएगा। जानकारी के अनुसार ये 15 ट्रेनें नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बंगलूरू, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी तक जाएंगी। इनमें वापसी यात्रा भी शामिल होगी। इन ट्रेनों में केवल एसी कोच होंगे और इसका किराया राजधानी ट्रेनों के समान होगा। ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी और थर्ड एसी क्लास होगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *