हरिद्वार में सीज स्टोन क्रेशर से धड़ल्ले से निकल रहा खनन का माल, पुलिस खामोश!




Listen to this article

योगेश शर्मा.
हरिद्वार में सीज स्टोन क्रेशर से धड़ल्ले से खनन सामग्री भरकर वाहनों में भेजी जा रही है. खनन सामग्री से भरे इन वाहनों पर कोई रवन्ना तक नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सब मिलीभगत से हो रहा है। पुलिस भी इस मामले में खामोश है।

ग्रामीणों का आरोप है कि स्टोन क्रेशर संचालक जिला प्रशासन की आंखों में धूल झोंक रहे हैं। ऐसा होने से प्रदेश सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंच रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि स्टोन क्रेशर में लगे सीसीटीवी कैमरों की यदि ठीक से जांच हो तो अवैध खनन का सच सामने आ जाए।

ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की टीम लगातार अवैध खनन के मामले में कार्रवाई कर रही है। कई स्थानों पर स्टोन क्रेशरों में अधिक खनन सामग्री पाए जाने पर उन्हें सीज भी किया गया है। आरोप है कि प्रशासन ने अवैध खनन और अनियमितता मिलने पर स्टोन क्रेशरों पर सीज की कार्रवाई की लेकिन खनन माफिया अधिकारियों की आंखों में धूल झोंककर सीज स्टोन क्रेशर से खनन सामग्री चोरी छिपे निकालकर उसे बेच रहे हैं।