जीआरपी हरिद्वार ने स्टेशन पर यात्रियों को किया जागरूक




नवीन चौहान.
पुलिस उपमहानिरिक्षक,रेलवेज उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार चलाए जा रहे क्रम में दिनांक 11.12.22 से 17.12.22 के मध्य चलाये जा रहे रेलवे यात्री सुरक्षा जागरूकता सप्ताह (Railway Passenger Security Awareness Week) के निर्देशन में आज दिनांक 16.12.2022 को रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर आने जाने वाले यात्रियों को यात्रा के दौरान आने वाली अपराध से सम्बन्धित होने वाली समस्यों से सुरक्षा के दृष्टिगत जागरूक किया गया।

यात्रियों को यात्रा करते समय किसी भी अनजान व्यक्ति से बेवजह मेल जोल न करने व किसी के द्वारा भी दिया गया खाना पीना नही खाने, यात्रा के समय कीमती सामान की निगरानी व यात्रा से पूर्व किमती सामान की जानकारी रेलवे को देना, एसी कोच में यात्री अपने सामान के प्रति सर्तक रहे। किसी भी अनजान व्यक्ति से अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करे, संदिग्ध व्यक्तियों की सुचना तत्काल हेल्प न0व मौजूद पुलिस कर्मीयो को दे, रेल में चढते उतरते समय अपने पर्स व मोबाइल का ध्यान रखे।

यात्रा के दौरान जहरखुरानो उठाईगिरों व चैन स्नेचिग से सावधान रहे, सुरक्षा जाँच हेतु पुलिस का सहयोग करें, बिना टिकट के यात्रा न करें, Eveteasers/अराजक तत्वो से सावधान रहें यात्रा के दौरान अपने साथ व अपने आस-पास घटित अपराधिक घटनाओं की सूचना तत्काल पुलिस को दे,स्टेशन पर बुजुर्गो व बच्चो को अकेला न छोडे,लावारिस वस्तु दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें, तथा यात्रियों से फीडबैक भी भरवाए गए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *