वृद्ध महिला से लूटा मोबाईल और नकदी, आरोपी गिरफ्तार




Listen to this article

वृद्धा महिला से मोबाईल और नकदी छीनकर भागने वाले व्यक्ति को कोतवाली पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस ने आरोप के कब्जे से चोरी का माल बरामद कर लिया है। आरोपी के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
27 जनवरी 2020 को मोहित निवासी धीरवाली, ज्वालापुर ने कोतवाली ज्वालापुर पर सूचना दी। पीड़ित ने बताया कि उनकी माताजी शिक्षा देवी अपनी परचून की दुकान पर अकेली बैठी हुई थी तभी एक अज्ञात व्यक्ति उनकी माताजी से एक मोबाइल फोन, 1200 रूपये लूटकर फरार हो गया है। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर पर कोतवाली ज्वालापुर ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस टीम ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम ने दुकान के आसपास के सीसी टीवी फुटेज को खंगाला। पुलिस टीम ने मुखबिर की मदद से आरोपी शहजाद पुत्र हनीफ़ निवासी सहारनपुर हाल किराएदार मौहल्ला मैदानियान, ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोबाइल और नगदी बरामद कर ली है। आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।