mobile loot की घटना का खुलासा, लुटेरा गिरफ्तार: VIDEO




Listen to this article

नवीन चौहान.
एक महीने पहले हुई मोबाइल लूट की घटना का कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूटे गए मोबाइल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

कोतवाली पटेलनगर पुलिस के मुताबिक मल्हान नयागांव निवासी सुषमा नेगी ने मोबाइल लूट की घटना की तहरीर देते हुए केस दर्ज कराया था। उन्होंने तहरीर देते हुए बताया कि 31 अक्टूबर को तहसील चौक से शिमला बाइपास की ओर जाते समय लालपुल के पास बाइक सवार ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया था।

घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया गयाक्अ जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर आज 1 दिसंबर को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम वसीम पुत्र स्व0 फरमान अली निवासी मेंहूवाला माफी नयानगर चौक, थाना कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून है। वसीम की गिरफ्तारी निरंजनपुर मण्डी के पीछे खाली ग्राउण्ड से की गई है। लूटा गया मोबाइल फोन उसके पास से बरामद हुआ है।

घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 सनोज कुमार चौकी प्रभारी बाजार, उ0नि0प्रशि0 प्रवीण रावत, कानि0 राजदीप मलिक, कानि0 कवि शर्मा मौजूद रहे।