समय से पहले आया इस सीजन का घना कोहरा, ठिठुरते हुए स्कूल गए बच्चे




Listen to this article

आकाश कुमार, मेरठ। सर्दी के इस सीजन का पहला घना कोहरा मंगलवार की सुबह देखने को मिला। घने कोहरे की वजह से नेशनल हाइवे पर भी वाहनों की स्पीड़ धीमी रही। कोहरे के कारण तापमान में गिरावट आने से सर्दी बढ़ गई।

a2

सुबह स्कूल जाने वाले बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल जाते दिखायी दिए। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अब तापमान में और गिरावट आएगी जिससे ठंड का अहसास तेज होगा। 

a6

सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम 15.6 डिग्री सेल्सियस रहा। नमी का प्रतिशत अधिकतम 96 और न्यूनतम 57 प्रतिशत रहा।

a8

मौसम विभाग ने 8 नवंबर को भी कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाने की बात कही है। जबकि 9 नवंबर से सर्द हवाएं चलने से कोहरे का असर कम होने की संभावना जतायी है।