नवीन चौहान
हरिद्वार में बीएचईएल से रिटायर एक अधिकारी और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज घटना का पता चलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घटना के बारे में जांच पड़ताल करने में जुट गई।
जानकारी के अनुसार हरिद्वार रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिकनगर के जे कलस्टर में बीएचईएल से डीजीएम के पद से रिटायर पीएस अग्रवाल (80) और उनकी पत्नी बीना (75) मकान नंबर 269 में रहते थे। बुजुर्ग दंपती का एक बेटा और दो बेटियां हैं। बताया गया कि बुजुर्ग दंपती की बेटी ने जब अपने माता पिता से बात करने के लिए फोन किया तो फोन रिसीव नहीं हुआ। तब बेटी ने पड़ोसी को फोन कर इस बारे में जानकारी दी। पड़ोसी जब घर के अंदर गए तो वहां की हालत देखकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसके बाद दोहरे हत्याकांड का पता चला। बताया गया कि पीसी अग्रवाल का बेटा शरद अग्रवाल और एक बेटी रेनू दिल्ली में रहते हैं जबकि दूसरी बेटी कैलिफोर्निया में रहती है। बताया जा रहा है कि जब पुलिस घर अंदर पहुंची तो वहां सामान इधर उधर बिखरा पड़ा था। बुजुर्ग दंपत्ति के शव अलग अलग कमरे में पड़े थे। घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस, एसपी क्राइम आयुष अग्रवाल और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस का कहना है कि मकान से क्या सामान लूटा गया है परिजनों के आने के बाद ही स्पष्ट होगा। प्रथम दृष्टया बुजुर्ग की हत्या गला दबाकर और महिला की हत्या किसी भारी वस्तु से वार कर किया जाना प्रतीत हो रहा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
बीएचईएल से रिटायर अधिकारी और उनकी पत्नी की हत्या



