हरिद्वार में सुलझी अधजली लाश की गुत्थी — ब्लाइंड मर्डर केस का सनसनीखेज खुलासा




Listen to this article

हरिद्वार पुलिस की सूझबूझ और तकनीकी जांच से बेनकाब हुई लव ट्रायंगल मर्डर मिस्ट्री
उधमसिंह नगर में की गई थी हत्या, श्यामपुर में पहचान छिपाने को डीज़ल से जलाया गया शव

न्यूज127, हरिद्वार, दीपक चौहान की रिपोर्ट
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल के कुशल निर्देशन और तीव्र कार्यवाही के चलते थाना श्यामपुर क्षेत्र में मिली अधजली लाश की गुत्थी मात्र कुछ दिनों में सुलझा ली गई। यह मामला पुलिस के लिए एक ब्लाइंड मर्डर केस था, जिसमें कोई प्रत्यक्ष गवाह नहीं था और शव की पहचान तक मुश्किल थी। बावजूद इसके हरिद्वार पुलिस ने अपने तकनीकी कौशल, सीसीटीवी विश्लेषण और मुखबिर तंत्र के सहारे इस सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश कर दिया।

प्रेम और प्रतिशोध का संगम बनी हत्या की वजह
18 अक्टूबर 2025 को थाना श्यामपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गाजीवाली में हाईवे किनारे एक खाली प्लॉट में एक अज्ञात महिला का अधजला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने स्वयं मौके पर पहुंचकर जांच की रूपरेखा तैयार की और सीओ सिटी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष श्यामपुर के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की गई।

जांच में सामने आया कि यह कोई सामान्य हत्या नहीं, बल्कि लव ट्रायंगल और व्यक्तिगत रंजिश का परिणाम थी। आरोपी सलमान अपनी प्रेमिका सीमा खातून से परेशान था, क्योंकि वह उस पर पैसे और साथ रहने का दबाव डालती थी। दूसरी ओर, सलमान की साथी महिला का सीमा से पुराना झगड़ा था, क्योंकि मृतका ने पहले उसके बेटे को NDPS मामले में जेल भिजवाया था।

तकनीकी जांच ने खोले राज़
हरिद्वार पुलिस ने घटना स्थल से लेकर उधमसिंह नगर तक लगभग 300 से 400 वाहनों के CCTV फुटेज का गहन विश्लेषण किया। ANPR कैमरों की मदद से एक सफेद रंग का कंटेनर ट्रक (UK18CA-4788) संदिग्ध पाया गया।
पुलिस टीम जब सुराग़ तलाशते हुए उधमसिंह नगर पहुँची, तो उन्हें पता चला कि सीमा खातून नामक महिला कुछ दिनों से लापता है।
आख़िरकार पुलिस ने उस महिला को हिरासत में लिया, जिसे आखिरी बार मृतका के साथ देखा गया था। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल कर ली और बताया कि दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को काशीपुर में सलमान ने ट्रक के भीतर चुन्नी से गला दबाकर सीमा की हत्या की थी।

पहचान छिपाने के लिए जलाई गई लाश
हत्या के बाद दोनों आरोपी सीमा खातून का शव ट्रक में डालकर श्यामपुर हरिद्वार लाए और एक खाली प्लॉट में शव पर डीज़ल डालकर आग लगा दी ताकि पहचान न हो सके।

23 अक्टूबर 2025 को पुलिस टीम ने महिला पत्नी नासिर को काशीपुर से गिरफ्तार किया, जबकि उसी दिन रात में श्यामपुर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान आरोपी सलमान पुत्र घसीटा खां को रसियाबड़ के पास उसी कंटेनर ट्रक के साथ दबोच लिया गया।

रोपी और बरामद सामान
आरोपी: सलमान पुत्र घसीटा खां, निवासी मझरा लक्ष्मीपुर, काशीपुर, उधमसिंह नगर (उम्र 30 वर्ष) महिला पत्नी स्व. नासिर, निवासी मझरा लक्ष्मीपुर, काशीपुर, उधमसिंह नगर (उम्र 53 वर्ष)

बरामदगी:घटना में प्रयुक्त ट्रक (UK18CA-4788),शव को जलाने में प्रयुक्त डीज़ल जरीकेन

पुलिस टीम का उत्कृष्ट कार्य
इस जटिल और चुनौतीपूर्ण ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाने में निम्न पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की विशेष भूमिका रही —
सीआईयू प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह विष्ट,थानाध्यक्ष मनोज शर्मा, उपनिरीक्षक गगन मैठाणी, नवीन चौहान, मनोज रावत तथा अन्य समर्पित पुलिसकर्मी — हे.का. मनमोहन सिंह, देशराज, दीपक चौधरी, सतेन्द्र, दीप गौड़, राहुल देव, राजवीर, हरवीर, नरेन्द्र आदि शामिल रहे।

एसएसपी हरिद्वार की सराहना
एसएसपी हरिद्वार ने कहा कि यह मामला हरिद्वार पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती था। तकनीकी और वैज्ञानिक जांच के माध्यम से, पुलिस टीम ने न केवल घटना का खुलासा किया, बल्कि अपराधियों को कानून के शिकंजे में भी लाया। ऐसे मामलों में पुलिस का धैर्य और टीमवर्क ही सफलता की कुंजी है।