नवीन चंचल एडवोकेट को विधि सलाहकार नियुक्त किया




Listen to this article

नवीन चौहान.
ज्वालापुर चौक बाजार स्थित कार्यालय पर तुम्बड़ीया समाज द्वारा समाजसेवी नवीन चंचल एडवोकेट को अपने एनजीओ0 व शिक्षण संस्थान में विधि सलाहकार नियुक्त किया गया।
मां गंगा शहरी एवं ग्रामीण विकास समिति रजि0 व उत्तरांचल पब्लिक स्कूल दोनों संस्था निरन्तर हर वर्ग के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। समिति निस्वार्थ भाव से लोगों को हर बुनियादी सुविधाएं तथा सरकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्राथमिक तौर पर अग्रसर हैं। स्कूल ग़रीब व निर्धन बच्चों को निरन्तर निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध करा रहा है। समिति के अध्यक्ष व स्कूल के चेयरमैन राजीव तुम्बड़ीया ने कहा कि समिति व स्कूल को सुचारू रूप से संचालित करने में नवीन चंचल ने समय समय पर अपने मार्गदर्शन व सहयोग देकर समिति व स्कूल को गौरवान्वित किया है। संरक्षक राम तुम्बड़ीया ने नियुक्ति पत्र सौंपते हुए समिति व स्कूल में पूर्ण निष्ठा व लगन से कार्य करने की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में बानी, राम तुम्बड़ीया, राजीव तुम्बड़ीया, संजय तुम्बड़ीया, राजेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।