खाकी के बहादुर जाबांजों ने जीत लिया महामहिम का दिल




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उत्तराखंड दौरे को सफल कराकर मित्र पुलिस के जाबांज सिपाहियों ने अपनी काबलियत को दर्शा दिया है। देहरादून और हरिद्वार में भारी बारिश के बीच और केदारनाथ व बदरीनाथ धाम की ऊंची पहाड़ियों में कड़ाके की ठंड में पूरी सजगता और जिम्मेदारी के साथ मित्र पुलिस ने ड्यूटी निभाई। मौसम ने भी बार-बार मित्र पुलिस की परीक्षा ली। लेकिन खाकी के इन जाबांज सिपाहियों ने कठिन परिस्थितियों में भी चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की। खुद महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मित्र पुलिस की दिल खोलकर तारीफ की। कुल मिलाकर ये कहें कि मित्र पुलिस ने राष्ट्रपति के दिल को जीत लिया है।
भारत के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का 23 व 24 सितंबर को दो दिन के निजी दौरे पर देवभूमि उत्तराखंड में आगमन हुआ। महामहिम के स्वागत और उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिये उत्तराखंड प्रशासन की ओर से व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई। केदारनाथ बदरीनाथ और हरिद्वार की हरकी पैड़ी को खूबसूरत तरीके से सजाया गया। इसी बीच मौसम ने करवट ले ली। मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की संभावना जताई गई। लेकिन मौसम की खराबी के बावजूद महामहिम अपने निर्धारित कार्यक्रमानुसार देहरादून पहुंच गये। भारी बारिश के बीच कार्यक्रम को सफल बनाने की चुनौती प्रशासन और पुलिस के सामने आ खड़ी हुई। इस व्यवस्था में सबसे ज्यादा अहम रोल मित्र पुलिस के सिपाहियों का था। जिनकों तमाम चौराहों और सड़क किनारों पर खड़ा होना था। मित्र पुलिस के इन जाबांज सिपाहियों ने इस कार्य को बखूवी अंजाम दिया। भारी बारिश और कड़ाके की ठंड में भी अपने डयूटी प्वांइट में मुस्तैदी से डटे रहे। खुद महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मित्र पुलिस की मुस्तैदी और कर्तव्यनिष्ठा को जौलीग्रांट से हरिद्वार जाते हुये अपनी कार के भीतर से देखा। मित्र पुलिस ने महामहिम का दिल जीत लिया। मित्र पुलिस की इसी काबलियत की तारीफ खुद महामहिम ने ने दिव्य प्रेम सेवा मिशन के सेवाकुंज में की। इसके अलावा दिल्ली पहुंचकर भी उन्होंने मित्र पुलिस की प्रशंसा की है।