गगन नामदेव
कोरोना से आई मंदी और अन्य कारणों से डूबे उद्योग जगत को उबारने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है। इससे हरिद्वार जनपद के सिडकुल समेत अन्य औद्योगिक क्षेत्रों को भी उबरने में राहत मिलेगी। उनके लिए 2 लाख करोड़ रुपये के नए पैकेज की घोषणा की है। केंद्र सरकार ने 10 सेक्टर को उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) देने की घोषणा को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को मंजूरी दे दी।
कैबिनेट के निर्णय की जानकारी देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार कुल 10 सेक्टरों को उत्पादन आधारित प्रोत्साहन देने और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की वायबिलिटी गैप फंडिंग के लिए अगले पांच साल में 2 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी।
उन्होंने कहा कि इससे नौकरियों को बढ़ावा मिलेगा। उद्यम सेक्टर को उबरने में सहयोग मिलेगा और देश आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाएगा।
इन 10 सेक्टरों को मिलेगी नई घोषणा से राहत
टेलीकॉम एवं नेटवर्किंग प्रोडक्ट (12,195 करोड़ रुपये), टेक्सटाइल उत्पाद (10,683 करोड़ रुपये), एडवांस केमिस्ट्री सेल बैटरी (18,100 करोड़ रुपये), ऑटोमोबाइल और ऑटो कम्पोनेंट्स (57,042 करोड़ रुपये), फार्मास्यूटिकल ड्रग्स (15,000 करोड़ रुपये), इलेक्ट्रॉनिक ऐंड टेक्नोलॉजी प्रोजेक्ट (5000 करोड़ रुपये), फूड प्रोडक्ट्स (10,900 करोड़ रुपये), व्हाइट गुड्स (6,238 करोड़ रुपये), सोलर पीवी मॉड्यूल्स (4,500 करोड़ रुपये) और स्पेशलिटी स्टील (6,322 करोड़ रुपये) हैं।
हरिद्वार में भी मिलेंगी नई नौकरियां, केंद्र ने उद्यमियों को उबारने के लिए दो लाख करोड़ का बजट किया जारी


