मेरठ विकास प्राधिकरण के नवागत उपाध्यक्ष ने संभाला कार्यभार




Listen to this article

संजीव शर्मा
मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद का कार्यभार गुरुवार को आईएएस अधिकारी मृदुल चौधरी ने संभाल लिया। इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वह सरकार की नीतियों का पालन करेंगे। 2014 बैच के आईएएस अधिकारी मृदुल चौधरी दोपहर करीब 1 बजकर 20 मिनट पर प्राधिकरण पहुंचे। प्राधिकरण उपाध्यक्ष से पूर्व वह मुरादाबाद में सीडीओ थे। प्राधिकरण पहुंचने पर एमडीए सचिव प्रवीणा अग्रवाल ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। मुख्य अभियंता दुर्गेश श्रीवास्तव, मुख्य नगर नियोजक अहमद, अधीक्षण अभियंता पीपी सिंह, डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार सिंह, संयुक्त सचिव अजय कुमार, तहसीलदार विपिन कुमार, अधिशासी अभियंता एके सिंह, अरुण शर्मा, राजीव कुमार सहित अन्य अधिकारियों तथा इंजीनियरों ने शिष्टाचार भेंट कर उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।