haridwar press club की ​नव निर्वाचित कार्यकारिणी शपथ लेने को तैयार, कुछ होगा इस बार खास

www.news127


Listen to this article


नवीन चौहान
हरिद्वार प्रेस क्लब की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का 20 अप्रैल 2023 को सुबह 11 बजे भव्य शपथ ग्रहण समारोह जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी जी महाराज की अध्यक्षता में प्रेस क्लब परिसर में होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक होंगे।
चुनाव अधिकारी राजेश शर्मा, निवर्तमान प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रवण कुमार झा, निवर्तमान महासचिव अश्वनी अरोड़ा अपने दायित्व नव नियुक्त अध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया व महासचिव मनोज रावत को देंगे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने का दायित्व डॉ मनोज कुमार सोही बखूवी निभा रहे है। निवर्तमान कोष सचिव सुनील पाल भी अपने दायित्वों को सौपेगे। हरिद्वार के तमाम गणमान्य नागरिकों व पत्रकारों को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है। विदित हो कि हरिद्वार प्रेस क्लब की नव निर्वाचित कार्यकारिणी बेहद ही ऊर्जावान है। जिसके चलते प्रेस क्लब के सदस्यों की अपेक्षाएं भी बड़ी है। ऐसे में पत्रकारों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए अध्यक्ष, महामंत्री और कार्यकारिणी को न्यूज127 की ओर हार्दिक शुभकामनाएं।