मकान के फर्जी कागजात तैयार कर धोखाधड़ी करने वाले पति पत्नी गिरफ्तार




नवीन चौहान.

मकान के फर्जी कागजात तैयार कर करीब 50 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी पति पत्नी को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी।

कोतवाली ज्वालापुर पर दिनांक 04/04/2022 को वादी जानवी कपूर पत्नी विनोद कपूर निवासी सुभाष नगर ज्वालापुर हरिद्वार की लिखित तहरीर पर प्रतिवादीगण बीना कश्यप पत्नी सुभाष चंद्र कश्यप निवासी गली नंबर 10 सुभाष नगर ज्वालापुर हरिद्वार व सुभाष चंद कश्यप पुत्र धर्मपाल कश्यप निवासी उपरोक्त के द्वारा धोखाधड़ी कर मिथ्या दस्तावेज कपट पूर्वक तैयार कर वादी/रजिस्ट्रार कार्यालय को गुमराह कर आर्थिक लाभ कमाने हेतु उक्त संपत्ति को 49,90,000 रूपये विक्रय करना व वादी को कब्जा न देना जिस संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 423/22 धारा 420.467.468.471 भादवी पंजीकृत किया गया।

विवेचना उप निरीक्षक सुनील रमोला द्वारा की जा रही थी। वांछित अभियुक्त गण उपरोक्त की तलाश के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी गई सुराग रस्सी पता रस्सी/ मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 18/04/23 को वांछित अभियुक्तगण उपरोक्त को आदियोगी कालोनी पतंजलि थाना बहादराबाद से गिरफ्तार किया गया। अभि0गणों को मा0 न्यायालय पेश किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण
1-बीना कश्यप पत्नी सुभाष चंद कश्यप
2-सुभाष चंद कश्यप पुत्र धर्मपाल कश्यप निवासी गण सुभाष नगर गली नंबर 10 ज्वालापुर हरिद्वार
हाल निवासी आदियोगी कालोनी पतंजलि में ममता धीमान का मकान थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार

पुलिस टीम
1.उ0नि सुनील रमोला
2.का0890 हेमंत पुरोहित
3.का716 बृजमोहन
4.म0का0372 दीपक कल्याणी



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *