महामहिम के दौरे पर बारिश का संकट, पढ़ें पूरी खबर




Listen to this article

हरिद्वार। महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हरिद्वार आगमन पर बारिश का संकट गहरा गया है। धर्मनगरी में हो रही मूसलाधार बारिश ने प्रशासन और पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है। हालांकि प्रशासन की ओर से महामहिम के स्वागत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके बावजूद आसमान से बरसने वाली बारिश महामहिम के आगमन का रोढ़ा गई है। हरकी पैड़ी को दुल्हन की तरह सजाया गया है। दिव्य प्रेम सेवा मिशन में कार्यक्रम की पूरी तैयारी है।
23 सितंबर को तीन बजे महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद का हरिद्वार आगमन है। इस दौरान राष्ट्रपति को हरकी पैड़ी पर मां गंगा की पूजा अर्चना करनी है। गंगा सभा के कार्यालय में जाना है। उसके बाद दिव्य प्रेम सेवा संस्था के कार्यक्रम में शिरकत करनी है। जिसकों लेकर प्रशासन और पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था की गई है। चप्पे- चप्पे पर पुलिस तैनात है। इसी कार्यक्रम में मौसम ने अड़चन पैदा कर दी है। सुबह सबेरे से ही हरिद्वार में मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश को लेकर प्रशासन और पुलिस पशोपेश में है। राष्ट्रपति के दौरे को सफल बनाने के बीच बारिश अड़चन पैदा कर रही है।