नवीन चौहान
एनआरसी के विरोध और समर्थन को लेकर हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में चप्पे—चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एसपी क्राइम मंजूनाथ टीसी, सीओ सदर आयुष अग्रवाल, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने नगर क्षेत्र में मोर्चा संभाला हुआ है। वही प्रशासन की ओर से एसडीएम कुश्म चौहान भी सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा ले रही है। विभिन्न इलाकों में घूमकर जनता को सुरक्षा का भाव जाग्रत कर रहे है। वही ग्रामीण इलाकों में एसपी ग्रामीण नवनीत भुल्लर, सीओ रूड़की चंदन सिंह बिष्ट, सीओ पथरी राजन सिंह, सीओ मंगलौर धीरेंद्र सिंह रावत ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है। हरिद्वार में पूरी तरह से शांति व्यवस्था कायम है। धारा 144 लागू होने के बाद भी सामान्य जन जीवन पूरी तरह से बहाल है। जनता रोजमर्रा की तरह अपने कार्यो में व्यस्त है।
बताते चले कि एनआरसी को लेकर पूरे देश में धरना प्रदर्शन चल रहा है। देश के विभिन्न इलाकों में आंदोलन चल रहे है। आगजनी और प्रदर्शन का दौर जारी है। इस आंदोलन को काबू करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से कड़े निर्देश जारी किए गए है। असामाजिक तत्वों को चिंहित कर कानूनी कार्रवाई की जा रहीी है। इस क्रम में हरिद्वार जनपद में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। शनिवार की देर शाम जनपद में धारा 144 लागू कर दी गई। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए मोर्चा संभाल लिया। जनता में गलत संदेश प्रसारित ना हो इसके लिए सोशल मीडिया पर निगरानी शुरू कर दी गई। शनिवार सांयकाल से एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने एक वीडियो के माध्यम से जनता से शांति व्यवस्था बरकरार रखने की अपील की गई। पुलिस सभी सोशल मीडिया ग्रुप पर नजर बनाए हुए है। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में डटे हुए है और सभी क्षेत्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे है। वह समय—समय पर पुलिस को निर्देश जारी कर रहे है। अभी तक के ताजा हालातों की बात करें तो हरिद्वार में पुलिस व्यवस्था पूरी तरह से अलर्ट है।
हरिद्वार में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस पूरी तरह अलर्ट


