योगेश शर्मा.
छुटटी लेने के लिए एक सिपाही ने एसएसपी के फर्जी हस्ताक्षर कर दिये। मामला पकड़े जाने पर आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है।
यह मामला उधमसिंह नगर जनपद का है। यहां तैनात सिपाही राकेश ने एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी के फर्जी हस्ताक्षर कर प्रार्थना प. दिया। इस प्रार्थना पत्र के माध्यम से सिपाही ने 14 दिन की छुट्टी मांगी थी।
सिपाही मूल रूप से पिथौरागढ़ का रहने वाला है। मामला एसएसपी के संज्ञान में आने पर उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर जांच बैठा दी गई है। जांच के बाद सिपाही पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।