हरिद्वार में कड़ाके की ठंड के प्रकोप से एक व्यक्ति की हुई मौत




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार में कड़ाके की ठंड से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। नगर कोतवाली पुलिस ने मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया। शिनाख्त न होने पर शव को अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया। व्यक्ति की मौत ठंड से होना प्रतीत हुई है। क्योंकि खुले में सोने से और आयु ज्यादा होने से वह ठंड झेल नहीं सका।
हरिद्वार में बिरला घाट पर जोधामल रोड पर रामशरणम के बाहर मकानों के सामने बने स्लैप पर सो रहा था। सुबह को युवा समाजसेवी युवा करण पंडित ने उसे उठाने का प्रयास किया तो वह उठ नहीं सका। व्यक्ति के मृतक होने के चलते हुए करण पंडित ने नगर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने मौके पर पुलिस भेजी। पुलिस ने मृतक के शिनाख्त का प्रयास किया। शिनाख्त न होने और बुजुर्ग होने के चलते हुए आवश्यक कार्रवाई करते हुए खड़खड़ी श्मशान पर अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया। करण पंडित ने खुले आसमान में सोने वाले लोगों को कंबल वितरण करने के लिए समाजसेवी संस्थाओं को आगे आने का आह्वान किया हैं।