उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव IAS अमित नेगी कोरोना संक्रमित, देश में आए 24 हजार, 355 की मौत




नवीन चौहान
उत्तराखंड प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव आईएएस अमित नेगी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। हालां​कि इनसे पहले स्वास्थ्य महानिदेशक भी कोरोना संक्रमित रह चुकी हैं। आईएएस अमित नेगी के कोरोना संक्रमित होने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।
देश में कोरोना के मरीजों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना की रोकथाम और पीड़ितों की सेवा में जुटे अफसर भी कोरोना संक्रमित होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी भी कोरोना संक्रमित हो गए है। प्रदेश में अब तक 83502 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 75049 स्वस्थ हो गए हैं। फिलहाल 6089 एक्टिव केस हैं, जबकि 1372 की मौत हो चुकी है।
देश में आए 24 हजार मामले
देश में कोरोना के 24,010 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 99.56 लाख हो गए है। इनमें से 94.89 लाख से अधिक लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। देश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 99,56,558 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 355 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,44,451 हो गई।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *