आज से प्रदेश के स्कूलों में आनलाइन पढ़ाई शुरू




Listen to this article

नवीन चौहान
उत्तराखंड के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद आज से विद्यालयों में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो गई है। इस संबंध में शासन की ओर से महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा को आदेश जारी किए गए हैं। आदेश जारी होने के बाद सभी स्कूलों ने आनलाइन पढ़ाई का कार्य शुरू कर दिया है।
बता दें कि बीती 8 मई से कोविड 19 संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम के दृष्टिगत प्रदेश में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालय (बोर्डिंग) स्कूलों में 30 जून 2021 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था। अवकाश की अवधि खत्म होने के बाद आज से यानि एक जुलाई से स्कूलों में आनलाइन पढ़ाई की अनुमति दे दी गई है। इस संबंध में स्कूलों को दिशा निर्देश जारी कर दिये गए हैं। शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना स्कूलों के लिए अनिवार्य होगा। ऐसा न करने की स्थिति में कार्यवाही की जा सकती है।