न्यूज 127.
एसपी पकंज गैरोला ने हरिद्वार के एसपी सिटी की कमान संभाल ली है। पंकज गैरोला अभी तक हरिद्वार में एसपी क्राइम एवं यातायात का दायित्व देख रहे थे। माना जा रहा है कि तेज तर्रार पुलिस अधिकारी पंकज गैरोला के एसपी सिटी बनने से हरिद्वार की पुलिसिंग में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे।
1989-90 में एसआई के तौर पर उत्तर प्रदेश पुलिस का अंग बने एसआई पंकज गैरोला को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन मिला। सराहनीय सेवा के लिए उन्हें राज्यपाल भी सम्मानित कर चुके हैं। वर्ष 1998 में खतौली मुजफ्फरनगर में बस लूट के दौरान अदम्य साहस का परिचय देते हुए उन्होंने अपराधियों से सीधे लोहा लेते हुए दो आरोपियों को मार गिराया था। तब वे स्वयं भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसी दौरान उन्हें प्रोन्नत कर निरीक्षक बनाया गया था।
वर्ष 2014 में निरीक्षक से सीओ प्रोन्नत हुए पंकज गैरोला पिछले साल एडिशनल एसपी पद पर प्रोन्नत हुए थे। पंकज गैरोला को वर्ष 2007 में डीजीपी सराहनीय चिन्ह, वर्ष 2010 में मुख्यमंत्री मेडल, वर्ष 2014 में राज्य स्तरीय बेस्ट इन्वेस्टिंगेशन और वर्ष 2016 में राज्यपाल मैडल से सम्मानित किया जा चुका है।