विकास कोटियाल
हरिद्वार के शिवालिकनगर में कोरोना पॉजिटिव मिलने से इस पॉश कालोनी में हड़कंप मचा है। बताया जा रहा है कि 23 मई को यहां एक व्यक्ति अपनी ससुराला पहुंचा, जांच में उसके सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। करीब 40 साल का यह व्यक्ति मुंबई में डोमिनोज में कार्य करता है और वहीं अंधेरी ईस्ट मारोल मुंबई में फ्लैट में रहता है। 22 मई को यह व्यक्ति मुंबई से अपनी कार से चलकर 23 मई को अपनी ससुराल शिवालिकनगर पहुंचा। इस व्यक्ति क का 23 मई को नारसन बॉर्डर पर कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल लिया गया था। 28 मई की देर रात इस व्यक्ति की सैंपल रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली। हालांकि 23 मई से ही यह व्यक्ति घर पर ही होम क्वारेंटाइन था। इनके परिवार में इनके अलावा, पत्नी, सास और दो बच्चे शामिल हैं। अब इनके भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे। मुंबई से आया यह व्यक्ति मूल रूप से ग्राम थाना व तहसील रजौली जिला नवादा बिहार का रहने वाला है। उसकी पत्नी यहां शिवालिकनगर में रहती है, पत्नी ऋषिकेश में टीचर है। उसकी पत्नी यहां शिवालिकनगर में अपनी मां के पास रहती है, पत्नी ऋषिकेश में टीचर है। फिलहाल पॉजिटिव मिले व्यक्ति को जानवी डेल होटल कनखल में भर्ती कराया गया है।
मुंबई से शिवालिकनगर अपनी ससुराल पहुंचा व्यक्ति निकला कोरोना पॉजिटिव



