DAV Centenary Public School की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, जीते मेडल




Listen to this article


नवीन चौहान
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं उत्तराखंड डीएवी स्कूल के तमाम खिलाड़ियों ने मैदान में पूरा दमखम दिखाया। खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर खुशी जाहिर की। प्रधानाचार्य मनोज कपिल ने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने की बधाई दी और शुभकामनाएं देते हुए मेडल पहनाए। खिलाड़ियों ने अपनी विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अपने खेल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।


डीएवी सेंटेनरी स्कूल के तमाम शिक्षक, शिक्षिकाओं और खेल विभाग की टीम ने खिलाड़ियों के भोजन, आवास और सुरक्षा के व्यापक चाक चौबंद प्रबंध किए। प्रधानाचार्य मनोज ​कपिल के दिशा निर्देशन पर खेलकूद प्रतियोगिता को सकुशल संपन्न कराया। खिलाड़ियों ने भी डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल की व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जाहिर की।