मेरठ। थाना मुण्डाली पुलिस और सर्विलान्स टीम की संयुक्त कार्यवाही में चोरी गये ट्रैक्टर को गाजियाबाद से बरामद कर लिया गया है। चोरी के बाद ट्रैक्टर को गडढ़ा खोदकर मिट्टी में दबा दिया गया था। पुलिस के मुताबिक रिंकू पुत्र राकेश निवासी मुरलीपुर थाना मुण्डाली ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उसका ट्रैक्टर महेन्द्र 585 डीआई न0 UP 15 DM 7205 01.11.23 की रात्रि में अज्ञात द्वारा चोरी कर लियास गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया।
क्षेत्राधिकारी किठौर के निर्देशन में थाना प्रभारी मुण्डाली एवं सर्विलांस टीम मेरठ के नेतृत्व में अज्ञात चोर व ट्रैक्टर बरामदगी के अथक प्रयास व पतारसी, सुरागरसी, मार्ग पर लगे सीसीटीवी, से साक्ष्य एकत्र करते हुए अभियुक्त प्रतीक पुत्र विनेश निवासी ग्राम दत्तावली थाना भावनपुर जनपद मेरठ, तरुण पुत्र सुखवीर निवासी जयभीमनगर थाना भावनपुर जनपद मेरठ, सूरज पुत्र नौसिंह निवासी मुरलीपुर थाना मुण्डाली जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा अपने साथी अजय पुत्र नौसिह निवासीगण मुरलीपुर फूल थाना मुण्डाली मेरठ व अरुण पुत्र तीरथ सिह निवासी सराया बनियाठेर सम्भल के साथ मिलकर ट्रैक्टर चोरी करना बताया।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि चोरी के बाद ट्रैक्टर को एसटीपी वाटर प्लांट शान्ति नगर गाजियाबाद के पास मिट्टी में दबा दिया है। जिस पर थाना पुलिस के द्वारा अभियुक्त प्रतीक, तरुण, सूरज की निशादेही पर एसटीपी वाटर प्लान्ट शान्ति नगर गाजियाबाद के पास उबड खाबड जमीन के नीचे से मिट्टी खोद कर चोरी गया महेन्द्र 585 डीआई ट्रैक्टर रंग लाल पंजीकरण न0 UP 15 DM 7205 को बरामद किया गया। अभियुक्तगण से अन्य घटनाओं के सम्बन्ध मे पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष वीरपाल सिह थाना मुण्डाली मेरठ, उ0नि0 सुनील कुमार थाना मुण्डाली मेरठ, हे0का0 99 पुष्पेन्द्र कुमार थाना मुण्डाली मेरठ, हे0का0 1248 आदित्य प्रताप सिह थाना मुण्डाली मेरठ, का0 2351 तेजपाल सिह थाना मुण्डाली मेरठ, हे0का0 928 ब्रहमजीत सर्विलांस टीम मेरठ, एचसी 1163 नरेन्द्र नागर सर्विलांस टीम मेरठ, का0 2590 सोनू सर्विलांस टीम मेरठ, का0 3086 अरबिन्द कुमार सर्विलांस टीम मेरठ शामिल रहे।